आयोजित क्राइम बैठक में डीआईजी चित्रकूट धाम ने दिए निर्देश
पेशेवर अपराधियों पर कार्यवाही कराये जाने के लिए डीआईजी ने किया निर्देशित
UP TIMES NEWS- त्यौहार के दृष्टिगत बेहद सतर्कता बनाए रखें रहें। कांवड़ियों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराएं। पेशेवर अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजे। उपरोक्त निर्देश मण्डलीय आपराधिक समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी ने दिए।
पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र राजेश एस. द्वारा परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकों व एसआईयू/एलआईयू प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की तथा अपराध नियंत्रण के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता की शिकायतों का त्वरित व प्रभावी रुप से निस्तारण किया जाए। आई0जी0आर0एस0 से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए। वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराया जाए। प्रचलित अभियान मिशन शक्ति फेज-5.0 में कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश। पोक्सो/महिला अपराध के मामलों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश। ऑपरेशन त्रिनेत्रध्दृष्टि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश। गंभीर अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता एव समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश। प्रचलित अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन में कार्यवाही के संबंध में और लम्बित प्रारम्भिक जांच एवं विभागीय जाँच कर कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश-दिए। डीआईजी राजेश एस. ने कहा कि थाना प्रभारियों को नियमित गश्त के लिए निर्देशित करें। कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराएं। जिससे उन्हें असुरक्षा की भावना महसूस न हो सके। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. दीक्षा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक महोबा प्रबल प्रताप सिंह मौजूद रहे।