एनडीआरएफ टीम का भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
UP TIMES NEWS- जनपद बांदा में घरेलू किसी बात से नाराज होकर युवती में पुल से नदी में छलांग लगा दी। जिसकी खोज जारी है। लेकिन अभी तक युवती का कहीं भी सुराग नहीं लगा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। लेकिन सफलता नही मिली है।
गिरवा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी 18 वर्षीय शांती पुत्री प्रहलाद यादव घरेलू विवाद से नाराज हो कर शनिवार की सुबह स्योढा गांव निस्थि केन पुल आ गई। कुछ देर इधर उधर देखती रही निगाहे बचाकर उसने पुल से नदी में छलांग लगा दिया। वहां निकल रहे ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश शुरू करवाई लेकिन सफलता नही मिली। मामले की जानकारी एनडीआरएफ टीम को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू किया। लेकिन शांती का कुछ पता नही चला।थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश तिवारी ने बताया कि टीम खोजबीन करने में लगी हुई है। युवती ने घरेलू झगड़े से परेशान हो कर नदी में छलांग लगाई है।