बाल अपराधों को रोकने के लिए सजग है कमांडर की फौज

एसपी के निर्देशन पर पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया जागरूकता अभियान

रेलवे स्टेशन में पंपलेट वितरित कर किया गया लोगों को जागरूक

UP TIMES NEWS

बाल अपराधों को रोकने के लिए गुरुवार को बांदा पुलिस बेहद एक्शन मोड में नजर आई। एसपी के डायरेक्शन पर संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन मे सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। पंपलेट के जरिए लोगों को बाल अपराधों के प्रति टीम द्वारा जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में थाना जीआरपी, आरपीएफ तथा ग्रामीण परंपरा विकास संस्थान, चित्रकूट की संयुक्त टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन बांदा पर विशेष चेकिंग एवं जन-जागरूकता अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान यात्रियों को मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया गया। यात्रियों को पंपलेट वितरित कर उन्हें मानव तस्करी के विरुद्ध पुलिस के सहयोग तथा ग्रामीण परंपरा विकास संस्थान द्वारा संचालित बाल संरक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को बच्चा चोरी, मानव तस्करी एवं जहरखुरानी जैसे अपराधों के संबंध में सतर्क किया गया एवं बच्चों को अपने परिजनों के साथ रहने की सलाह दी गई। अभियान के दौरान निम्न अधिकारी/कर्मचारी एवं संस्थान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अभियान के दौरान स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार शिवहरे, उपनिरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय, अतुल कुमार, सहायक, विनय कुमार आरक्षी प्रशांत यादव, आरक्षी देवेंद्र यादव, आरक्षी अनिल कुमार आरक्षी प्रवेश कुमार महिला आरक्षी प्रियंका चैधरी व ग्रामीण परंपरा विकास संस्थान, चित्रकूट से विनोद कुमार, शिवम यादव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!