UP TIMES NEWS
लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार में तबादला एक्सप्रेस चलते हुए तीन आईपीएस अफसर सहित पांच अधिकारियों कोई इधर से उधर किया है।
2009 बैच के आईपीएस अफसर रोहन पी कनय पुलिस उपमहानिरीक्षक/ प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है। श्रीमती पूनम पुलिस महानिरीक्षक पीएसी आगरा को पुलिस महानिरीक्षक पीटीएस मेरठ भेजा गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सत्येंद्र कुमार को पीटीएस मेरठ से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक अटैच किया गया है। पीपीएस अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस गोरखपुर को प्रभारी प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर बनाया गया है। केंद्रीय रिजर्व स्टोर कानपुर नगर में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक निहारिका शर्मा को प्रभारी सी नायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर भेजा गया है।