कमिश्नर चित्रकूट धाम ने हमीरपुर जनपद के कुरारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
खामियां मिलने पर स्टाफ को लगाई फटकार
UP TIMES NEWS- चित्रकूटधाम मण्डल के आयुक्त अजीत कुमार ने बुधवार को जनपद हमीरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) कुरारा का औचक निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर कमिश्नर ने जमकर फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने व्यवस्थाओं को मेनटेन करने के निर्देश दिए।
गौरतलब हो स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए जाने को लेकर कमिश्नर चित्रकूट धाम अजीत कुमार के द्वारा मंडल के अस्पतालों में छापेमारी अभियान लगातार जारी है। बुधवार को कमिश्नर अजीत कुमार ने कुरारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियाँ पाई गईं। डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर दीवार पर लगा तो था, किंतु उसमें अस्थायी रूप से चाक से नाम लिखे गए थे। जिस पर कमिश्नर ने कड़ी फटकार लगाई। इसके अतिरिक्त दवाओं की सूची सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित नहीं की गई थी। वहीं शौचालयों के दरवाजे और टाइलें भी खराब अवस्था में पाई गईं। खामियों को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त अजीत कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को मौके पर ही तत्काल सुधार कार्य सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी डॉक्टर एवं कर्मचारी समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहें। मरीजों को समुचित, संवेदनशील व सम्मानजनक उपचार उपलब्ध कराये। मरीज के साथ दुर्व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। कहा कि अस्पताल परिसर में सफाई, शुद्ध पेयजल तथा मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये। कमिश्नर ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिना उचित कारण के किसी भी मरीज को रिफर न किया जाए। मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार सुनिश्चित किया जाए और किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करे। आयुक्त चित्रकूट धाम अजीत कुमार ने साफ तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजो को समय पर, समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने हिदायत दी है कि दोबारा निरीक्षण में खामियां मिली तो अबकी बार बिल्कुल खैर नहीं होगी।