सहकारी समिति का कमिश्नर ने किया निरीक्षण,दिए निर्देश
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान बिना बताए गायब मिला स्टाफ
UP TIMES NEWS-खाद वितरण में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। सभी किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराएं। उपरोक्त निर्देश सहकारी समिति के निरीक्षण के दौरान आयुक्त चित्रकूट धाम ने दिए। सहकारी समिति के अलावा कमिश्नर ने पीएचसी महुआ का भी निरीक्षण किया।
आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार द्वारा उपायुक्त एवं उप निबन्धक, सहकारिता, चित्रकूटधाम मण्डल के साथ बहु-उद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) खुरहण्ड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कृषकों राजकिशोर गौतम (ग्राम मसुरी), रामप्रकाश (ग्राम मसुरी) एवं प्रशांत द्विवेदी (ग्राम छिबांव) कृसे खाद (उर्वरक) वितरण संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। कृषकों ने अवगत कराया कि खाद की उपलब्धता बनी हुई है एवं वितरण भी किया जा रहा है। परन्तु यह भी बताया गया कि खाद का वितरण समान रूप से किया जा रहा है, जबकि छोटे और बड़े किसानों की आवश्यकताएं भिन्न होती हैं, जिसका संज्ञान लिया जाना चाहिए। इस पर आयुक्त ने उपायुक्त एवं उप निबन्धक, सहकारिता को निर्देशित किया कि खाद (उर्वरक) की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित की जाए तथा वितरण कृषकों की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुसार हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सहकारी समितियों एवं वितरण केन्द्रों का समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाए। आयुक्त अजीत कुमार ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसी भी केन्द्र पर ओवर रेटिंग, नकली खाद की आपूर्ति अथवा वितरण में लापरवाही की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। कृषकों के हितों की सुरक्षा एवं पारदर्शी खाद वितरण व्यवस्था शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। इसी तरह आयुक्त अजीत कुमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) महुआ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दवाओं के स्टोर रूम की जांच की गई, जिसमें दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाई गईं। आयुक्त द्वारा मौके पर उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि वे समय से ड्यूटी पर उपस्थित हों, स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों का समुचित व संवेदनशील उपचार करें, केन्द्र परिसर में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था बनाए रखें तथा बिना उचित कारण के किसी भी मरीज को रिफर न किया जाए। साथ ही, मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार सुनिश्चित किया जाए एवं यदि किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न हो तो तत्काल अपने उच्चाधिकारी को अवगत कराएं। निरीक्षण के दौरान अनीता तिवारी (स्टाफ नर्स, संविदा) एवं रामदुलारी (बीसीपीएम, संविदा) अनुपस्थित पाई गईं, वहीं चिकित्सा अधिकारी दिनेशचन्द्र, जिनकी ड्यूटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहेरी में थी, उनके द्वारा भ्रमण रजिस्टर में कोई भी प्रविष्टि अंकित नहीं की गई थी। इस पर आयुक्त अजीत कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इन तीनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन को समय पर, समुचित एवं सम्मानजनक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।