बारिश के दौरान सहयोग में जनपदीय पुलिस ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
UP TIMES NEWS- बारिश से जहां जन जीवन प्रभावित हुआ है वहीं जगह-जगह जल भराव की भी स्थिति देखने को मिली है। आपदा की मदद में बांदा पुलिस भी मदद में काफी हद तक आगे रही है।
बारिश के दौरान लोगों की मदद में एसपी पलाश बंसल की फौज भी काफी हद तक आगे रही है। पुलिस ने लोगों की बढ़-चढ़कर मदद करते हुए नजर आई है। थाना गिरवां क्षेत्र के महुआ और खुरहड़ के बीच सड़क मार्ग पर एक बबुल का पेड़ अचानक गिर जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया था। किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि से बचाव हेतु पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पेड़ को कटवाकर मार्ग से हटवाया। थाना बिसण्डा क्षेत्र के ग्राम पिपरी खेरवा में एक कच्चे मकान के गिरने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर रेस्कक्यू कर घायलों तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। थाना गिरवां अंतर्गत ग्राम छितारीपुर हुसैनपुर में भारी वर्षा के कारण मुख्य सड़क पर मलबा और कीचड़ जमा हो जाने से मार्ग बाधित हो गया था। जिसमें गिरवां पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसीबी की मदद से मार्ग को साफ कराया गया, जिससे क्षेत्र में यातायात पुनः सुचारू रूप से चालू हो गया है। इसी तरह थाना नरैनी क्षेत्र में बांदा-नरैनी मार्ग पर एक बबूल का पेड़ गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलते ही नरैनी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर पेड़ को जेसीबी की मदद से हटवाया गया, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि न हो सके। वहीं थाना बिसंडा क्षेत्रांतर्गत ओरन-बिसंडा मार्ग पर भारी वर्षा के कारण जल भराव हो गया, जिससे आमजन को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बिसंडा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए जेसीबी की सहायता से मार्ग को साफ कराया गया, जिससे यातायात पुनः सुचारू रूप से चालू हो सका। इसी प्रकार थाना बिसंडा क्षेत्रांतर्गत भारी वर्षा के कारण ग्राम अमावा के घरों व सड़को में बारिश का पानी भर गया मौके पर पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू कर घरों सड़कों व नालियों मे जेसाबी से पानी निकाला गया व आमजन को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। इसी तरह थाना तिन्दवारी क्षेत्रांतर्गत कुरसेजा के पास एक विशालकाय पेड़ अचानक गिर जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि से बचाव हेतु पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पेड़ को से हटवाया। जिससे यातायात पुनः सुचारू रूप से चालू हो सका। थाना बिसंडा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिस्टा मे भारी बारिश के कारण गांव मे पानी भर गया बिसंडा पुलिस द्नारा तत्परता दिखाते हुए जल भराव निकासी हेतु पुलिया/नालों की साफ-सफाई करवाई गई।