ओवर रेट में खुलेआम गैस की कालाबाजारी कर रहा एजेंसी संचालक
विरोध करने पर कनेक्शन धारकों को करता है चैलेंज
UP TIMES NEWS- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अजीत पारा गांव स्थित एचपी गैस एजेंसी संचालक दिनदहाड़े डाका डाल रहा है। तय रेट के बजाय एजेंसी संचालक ओवर रेट में सिलेंडरों का वितरण कर रहा है।
बांदा जिले के अजीत पारा गांव में खुली गैस एजेंसी संचालक की कालाबाजारी से कनेक्शन धारक बेहद परेशान हैं। ओवर रेट में गैस देने के साथ एजेंसी संचालक खाता धारकों को हेकड़ी भी बता रहा है। इस आशय की शिकायत कनेक्शन धारक ने जिलाधिकारी से की है। शिकायतकर्ता प्रशांत तिवारी पुत्र कृष्ण मोहन तिवारी निवासी बिलगांव थाना बिसंडा जनपद बांदा ने जिलाधिकारी जे रीभा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मां किरन देवी के नाम नीतू एचपी गैस ग्रामीण वितरण अजीत पारा स्थिति गैस एजेंसी में कनेक्शन है। दिनांक 13.7.2025 को वह गैस भरवाने एजेंसी गया था। तभी एजेंसी संचालक ने निर्धारित मूल्य 885.50 के बजाय 910 रुपए सिलेंडर भरवाने के लिए। जब प्रार्थी ने विरोध जताया तो एजेंसी संचालक अपनी हेकड़ी पर उतारू हो गया। एजेंसी संचालक ने यहां तक कह डाला कि वह निर्धारित मूल्य पर गैस का वितरण नहीं कर पाएंगे। विरोध जताने पर एजेंसी संचालक ने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। पीड़ित प्रशांत तिवारी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने डीएसओ को जांच सौंपी है। पीड़ित प्रशांत तिवारी ने बताया कि गैस संचालक इन दोनों सरकारी गुंडा बना हुआ है। क्षेत्र के कनेक्शन धारक उसकी अभद्रता से बेहद त्रस्त हैं। मनमानी करने के साथ आए दिन कनेक्शन धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करता है।