आस्था के सैलाब में पुलिस ने लगाई पुण्य की डुबकी

बाँदा जिले के अतर्रा थाने में किया गया भंडारे का आयोजन

आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस ने खिलाया भरपेट भोजन

UP TIMES NEWS- आस्था के सैलाब में बांदा पुलिस ने भी डुबकी लगाई है। पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया है। इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं को खाना खिलाते हुए पुलिस ने आस्था के प्रति एक नई अलख जगाई है।
सावन मास के पावन प्रथम सोमवार के अवसर पर क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा थाना परिसर में विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने पूरी श्रद्धा और सेवाभाव से सहभागिता की । श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए थाना पुलिस द्वारा विश्राम एवं चिकित्सा सहायता की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!