वारदातों को रोकने के लिए एक्शन में दिखी बांदा पुलिस

डीआईजी के डायरेक्शन पर एसपी ने कराई बैंकों में चेकिंग

कैमरे क्रियाशील रखने के निर्देश देने के साथ पुलिस ने संदिग्ध लोगों से की पूछताछ

UP TIMES NEWS- जनपद में वारदातों को रोकने के लिए बांदा पुलिस बेहद सक्रिय नजर आई। डीआईजी के डायरेक्शन पर एसपी ने जनपद के सभी बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलवाया है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ भी की गई। वही बैंक कर्मियों को भी सुरक्षा के प्रति लापरवाही न बरतने की पुलिस ने नसीहत दी है।
क्राइम कंट्रोल को लेकर डीआईजी चित्रकूट धाम राजेश एस बेहद अलर्ट हैं। डीआईजी के डायरेक्शन पर मंडल के सभी जनपदों में पुलिस द्वारा बैंक चेकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा बैंकों और उसके आसपास के क्षेत्रों में होने वाली लूट, छिनैती, चोरी तथा टप्पेबाजी जैसी घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए जनपद में सोमवार का विशेष बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा एटीएम/बैंक शाखाओं/वित्तीय संस्थाओं को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान एटीएम/बैंकों में लगे सुरक्षा उपकरणों यथा सीसीटीवी कैमरों, आपातकालीन अलार्म तथा अग्निशामक यंत्रों आदि को चेक किया गया एवं 24 घण्टे सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस द्वारा बैंक अधिकारियों/कर्मचारियों से वार्ता कर उन्हे बैंक का कार्य सुचारू रुप से चलाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। पुलिस द्वारा बैंक सुरक्षा गार्डों को निर्देशित किया गया कि बैंक में आने वाले ग्राहकों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े हो ताकि सड़क पर आने जाने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो । इस दौरान एटीएम/बैंकों के आसपास अनावश्यक/ संदिग्ध रुप से टहल रहे व्यक्तियों तथा संदिग्ध रुप से खडे वाहनों की भी चेकिंग कर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। एडिशनल एसपी बांदा शिवराज ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा बैंकों में चेकिंग की गई है। कहा कि आगे भी अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!