बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का डीएम ने किया दौरा
गंदगी के अलावा सफाई कराई जाने के डीएम ने दिए निर्देश
UP TIMES NEWS- नदी के आसपास बच्चों पर जरूर नजर बनाए रखें। अभिभावक खुद भी अपने बच्चों पर नजर रखें। इसके अलावा जल स्तर पर निरंतर निगरानी करते रहें। उपरोक्त निर्देश जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरा के दौरान दिए।
जिलाधिकारी बाँदा जे0 रीभा ने संभावित बाढ़ की स्थिति को, दृष्टिगत रखते हुए तहसील बांदा के ग्राम कनवारा के मजरा छावनी डेरा एवं ब्रह्मा डेरा तथा केन आरती स्थल का राजस्व अधिकारियों के साथ निरीक्षण कियाl उन्होंने निरीक्षण के समय उपस्थित ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों को बाढ़ की स्थिति में सतर्क रहने तथा बच्चों को नदी के समीप नहीं जाने की सलाह दीl उन्होंने ग्राम प्रधान को ग्राम में मुनादी कराकर ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए l डीएम ने प्रशासन द्वारा बाढ़ की स्थिति में हर संभव मदद तैयार रखने तथा अलर्ट रहने की निर्देश दिए। डीएम ने ग्राम प्रधान को ग्राम के मार्ग में गंदगी को हटाए जाने तथा विद्यालय में भी साफ सफाई रखने के निर्देश दिएl उन्होंने यह भी निर्देश दिए की नदी का जलस्तर अधिक बढ़ने पर सभी लोग सतर्क रहकर बचाव करें एवं तत्काल अधिकारियों को भी स्थिति से अवगत करें, जिससे बचाव कार्य, एवं आवश्यक मदद हो सके। इसके उपरांत उन्होंने अधिकारियों के साथ कैन नदी के आरती स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को केन नदी के मुख्य मार्ग के समीप बैरियर लगाए जाने के निर्देश दिए, जिससे कि नदी के किनारे आरती स्थल पर पानी आने से संभावित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए लोगों का आगमन अधिक ना हो, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न होने पाएl उन्होंने पुलिस के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी नमन मेहता ,तहसीलदार सहित ग्राम कनवारा के ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।