कमासिन तथा बिसंडा पुलिस ने तमंचे के साथ दो युवकों को किया अरेस्ट
मुकदमा दर्ज करने के बाद अभियुक्तों को भेजा गया जेल
UP TIMES NEWS- तमंचा लेकर घूम रहे अलग-अलग दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी बाँदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।कार्यवाही के क्रम में कमासिन थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान ओझानगर से बबुआ यादव पुत्र प्रभु यादव निवासी ओझा नगर लोहरा थाना कमासिन जनपद बांदा
को 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा इसी क्रम में थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा 01 अवैध तमंचा 01 जिन्दा कारतूस के साथ भ्रमण कर रहे अभियुक्त राकेश पुत्र राजा भइया निवासी बरौली आजम थाना बिसंडाको सूचना पर को इलाहे पुरवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।