मायके वालों ने ससुराली जनों पर लगाया हत्या आरोप
वीडियो ग्राफी के बीच चिकित्सको ने किया शव का पोस्टमार्टम
UP TIMES NEWS- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर वालों ने जब शव लटका देखा। तब उन्हें घटना की जानकारी हो सकी। इधर मायके पक्ष ने ससुराल वाली जनों पर दहेज को लेकर युवती को मार डालने का आरोप लगाया है।
बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय शालिनी सिंह पत्नी अजीत कुमार सिंह का शव मंगलवार की सुबह देर तक वह कमरे से बाहर नही निकली दोनो बच्चे रो रहे थे। रोने की आवाज सुनकर ससुर राजा भइया मौके पर पहंुच गया। उसने कुड़ी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नही हुई। दरवाजा तोड़ कर कमरे के अंदर पहुंचे घर वालो ने देखा तो शालिनी का शव पंखा के हुक पर साड़ी के सहारे फंदे पर लटक रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के भाई पुष्पेद्र सिंह निवासी हरमल्ला सतना का कहना है कि शालिनी की शादी तीन साल पहले हुई थी। ससुराली जन दहेज में चार लाख रूपए और एक प्लाट की मांग कर रहे थे। न देने पर उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। हर माह पिता अपनी बेटी के लिए खाने का राशन भेजता था। भाई का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराली जनो ने शालिनी को मार डाला आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया। दो डाक्टरो ने पैनल ने शव का बुधवार को पोस्टमार्टम किया। कोतवाली प्रभारी राममोहन राय ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।