बांदा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मर्दननाका मोहल्ले में हुई मारपीट
दोनों पक्षों के विरुद्ध कोतवाली में कायम हुआ मुकदमा
UP TIMES NEWS- मोहर्रम का मेला देखने के बाद घर जा रहे युवक पर कई लोगों ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। दोनों पक्षो से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। इधर अन्य मारपीट की घटनाओं में दो युवक घायल हो गए।
बाँदा शहर के मर्दननाका निवासी 21 वर्षीय हमजा पुत्र कलीमुददीन रविवार की रात मोर्हरम का मेला देखने के बाद घर जा रहा था। तभी अवस्थी चौराहा के समीप स्थित एक पैलेस के पास इमरान, अनास, लाला,रवि, ने उसे घेर कर तमंचा की बट और डंडो से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। मारपीट का सोशल मीडिया पर बीडियो में वायरल हुआ। घायल का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। पिता ने बताया कि पुरानी रंजिस के चलते उसके पुत्र को पीटा गया है। इसके पहले भी तीन चार बार पीट चुके है। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि दोनो पक्षो की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। एक अन्य घटना में शहर के मर्दन नाका मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय कुलरेज पुत्र जावेद खान रविवार की रात मेला देखने बाद घर जा रहा था। तभी बलखंडी नाका के पास तीन लोगो ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने उसे देखने के बाद कानपुर रेफर कर दिया है। शहर के 20 वर्षीय सार्थक पुत्र विनय गुप्ता रविवार की रात स्टेशन के समीप स्थित मिठाई की दुकान से मीठा लेकर घर आ रहा था। तभी स्कूटी सवार दो युवको ने उसे रोक लिया। उसके ऊपर डंडो से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। उसे भी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। घायल का कहना कि उसकी किसी से कोई रंजिस नही थी। अकारण उसके साथ मारपीट की गई है।