चेकिंगके दौरान कमासिन पुलिस ने किया गिरफ्तार
मादक तस्करों पर जारी है बाँदा पुलिस की नकेल
UP TIMES NEWS- चेकिंग के दौरान बाँदा पुलिस ने गाँजा के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से झोले में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कमासिन पुलिस द्वारा गश्त एवं वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर 02 गांजा तस्करों को अवैध सूखे गांजे के साथ थाना कमासिन क्षेत्र के ओझानगर लोहरा तिराहे से देवशरण पांडेय पुत्र रामशरण,चन्दन सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी छितैनी थाना कालिंजर को गिरफ्तार किया है। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से झोले में 6.15 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा व अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। सीओ सौरभ सिंह ने यह भी बताया कि अभियुक्त काफी समय से गांजे का कारोबार कर रहे थे। बाहर से गाँजा लाकर गांव -गांव सप्लाई करते थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप,जाबिर अली,आरक्षी सुखदेव दिवाकर,दिलीप कुमार शामिल रहे।