गुटखा खाने से रोकने पर युवती ने दी जान

बार-बार मना करने पर न मानने के चलते पति ने लगाई थी फटकार

UP TIMES NEWS– बांदा जिले में गुटखा खाने से रोकने पर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुरवा गांव निवासी 28 वर्षीय शिवदेवी पत्नी सम्राट ने बुधवार की शाम कमरे के अंदर लगे बास की बल्ली में साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। काफी देर बाद कमरे के अंदर पहुंचे पति ने शव फंदे पर लटकता देखा तो चीख पड़ा शोर गुल सुनकर उसकी भाभी रामादेवी और मृतका की बड़ी बहन मौके पर पहुंच गई। आनन फानन फंदा काट कर उसे नीचे उतार लिया। शव देखते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पति ने बताया कि दिल्ली में रह कर मजदूरी करता है। एक माह पहले वह दिल्ली से बहन की बधाई पूजा कार्यक्रम में आया था।पिता की तबियत ठीक न होने पर वह दिल्ली नही गया। उसकी पत्नी शिवदेवी गुटखा खाने की आदी थी। उसने बुधवार को पत्नी को गुटखा खाते हुए देख लिया। उसने पत्नी को डाट दिया। तलाश के दौरान उसके पास से एक पैकेट गुटखा भी मिला था। पत्नी को डाटने के बाद वह गांव भीतर घूमने चला गया। इसी बीच मौका पाते की शिवदेवी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। उसकी शादी 21मई 2019 को हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!