लगातार वांटेड रहने के चलते बांदा एसपी ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम
हत्या के प्रयास,लूट सहित आरोपी पर दर्ज है कई संगीन मुकदमे
अभिलाष गुप्ता
UP TIMES NEWS- बांदा पुलिस ने 25 हजार के इनामी गौ तस्कर को पकड़ा है। जो पिछले काफी समय से वांटेड चल रहा था। लगातार फरार रहने के चलते एसपी द्वारा आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
तिंदवारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी ने बताया हो कि थाना तिन्दवारी पर दिनांक 07 मार्च 2025 को गोवध मामलें में मु0अ0सं0 30/25 अभियुक्त अयूब खान उर्फ अईया पुत्र मंजूर खान निवासी रंजीतपुर थाना नरैनी जनपद बांदा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। जिसमें अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाँदा पलाश बंसल के द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । इसी क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा अभियुक्त को थाना नरैनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने यह भी बताया कि अभियुक्त पर पूर्व में भी थाना नरैनी में मारपीट,हत्या के प्रयास व थाना मटौन्ध में गोवध के मामले में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तिंदवारी सुरेश कुमार सैनी, उपनिरीक्षक शिवाजी मौर्य,आरक्षी बृजेश कुमार,अमन कोष्टा शामिल रहे।