कार्यालय की शाखाओं का पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण
कर्मचारियों को लगन के साथ कार्य करने के लिए एसपी ने किया प्रेरित
UP TIMES NEWS– समयबद्धता के साथ पारदर्शिता के साथ कार्यों को पूरा करें। सभी कर्मचारी समय से ड्यूटी पर उपस्थित होंगे। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त निर्देश एसपी ने निरीक्षण के दौरान अपने माताहतो को दिए।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाखाओं जन शिकायत प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक शाखा, रिट शाखा, जांच शाखा, आंकिक शाखा आदि के अभिलेखों, कार्य प्रणाली, साफ-सफाई एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की गहनता से समीक्षा की गई । एसपी पलाश बंसल ने शाखा प्रभारियों को कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण एवं कार्यालय के कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी जाना तथा उनके शीघ्र समाधान हेतु सम्बन्धित आदेशित भी किया गया। कार्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं अनुशासन बनाए रखने पर विशेष बल दिया। एसपी ने सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की, कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। जिससे जनसामान्य को बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जा सके ।