कैप्टन ने स्टार लगाकर मुख्य आरक्षी का बढ़ाया ओहदा

मुख्य आरक्षी के सब इंस्पेक्टर बनने पर एसपी ने लगाए स्टार

UP TIMES NEWS– पदोन्नति होने पर कैप्टन ने स्टार लगाकर मुख्य आरक्षी का ओहदा बढ़ाया है। साथ ही पुलिस कप्तान ने उप निरीक्षक को लगन के साथ ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल कर द्वारा पुलिस लाइन बांदा में तैनात मुख्य आरक्षी धीरेन्द्र सिंह के उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर स्टार लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कार्य क्षेत्र में आने वाली नवीन चुनौतियों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी पियूष पाण्डेय आदि मौजूद रहे। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि उप निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह मूल रुप से कानपुर नगर के रहने वाले है तथा वर्ष 1994 में जनपद इटावा से उत्तर-प्रदेश पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!