जुलूस के दौरान हमलावर ने युवक पर किया था चाकू से हमला
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाश
BANDA NEWS- शहर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान युवक पर चाकू से हमला करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने तमंचे के साथ पकड़ा है। मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अवैध शस्त्रों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चाकू से हमला करने वाले अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि जुलूस के दौरान साहिबान उर्फ बाबा पुत्र रहमान निवासी मर्दन नाका अपने दोस्तों के साथ मौजूद था। तभी शंकर गुरु चौराहे के पास वहां पहले से खड़े दो युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया तो हमलावर तमंचा लहराते हुए मौके से भाग खड़े हुए। पिता रहमान पुत्र फुलई की तहरीर पर पुलिस ने अली तथा सोहेलाल के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया था। इधर एसपी पलाश बंसल के द्वारा अभियुक्तों को पकड़ने के लिए कई टीमे में गठित की थी। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त को सोहेल खान उर्फ बुग्गी पुत्र आशिक निवासी गुलाब बाग खाईपार थाना कोतवाली नगर को मवई चौराहा महोबा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है । पकड़ने वाली टीम में कृषि विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी राजेश कुमार मौर्य चौकी प्रभारी,आरक्षी सतेन्द्र कुमार,गोकुलेश मिश्र, माधव आदि शामिल रहे।