खूबसूरती के कसीदे पढ़ना चौकी प्रभारी को बड़ा महंगा

मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर

महिला को फोन कर चौकी प्रभारी पढ़ रहे थे खूबसूरती के कसीदे

BANDA NEWS- मुकदमे में मदद करने के नाम पर खूबसूरती के कसीदे पढ़ना चौकी प्रभारी को महंगा पड़ गया। महिला की शिकायत पर एसपी ने कार्यवाही का एक्शन लेते हुए चौकी प्रभारी को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया है।

बांदा जिले में मुकदमे के मदद के नाम पर महिला पर डोरे डाल रहे दीवाना चौकी प्रभारी पवन पांडे को एसपी ने कार्यवाही का एक्शन लेते हुए पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया है। वहीं प्रकरण की जांच पुलिस कप्तान ने क्षेत्राधिकारी नरैनी को सौंपी है।
गौरतलब हो जनपद के कालिंजर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला की शादी कई साल पहले हुई थी। शादी के बाद ससुराल में ससुराली जनों का कार्य व्यवहार ठीक रहा। लेकिन बाद में ससुरालीजन महिला को दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे। कई बार समझौता भी हुआ। लेकिन ससुरालीजन लगातार दहेज को लेकर ताने मारने के साथ महिला का मानसिक उत्पीड़न करते रहे। शिकायत पर पुलिस ने कालिंजर थाने में पति सहित कई के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कायम किया। वहीं मुकदमे की विवेचना गुड़ा कला चौकी प्रभारी पवन पांडेय द्वारा सम्पादित की जा रही थी। मुकदमे के संबंध में महिला चौकी प्रभारी के पास गई हुई थी। वापस लौटने के बाद चौकी प्रभारी पवन पांडे महिला को फोन करके अश्लीलता भरी बातें करने लगे। बात यहीं तक नहीं थमी, चौकी प्रभारी ने फोन पर महिला की खूबसूरती के खूब कसीदे पढ़े। वायरल ऑडियो में चौकी प्रभारी यह भी कह रहे हैं कि खूबसूरती के चलते वह बहुत फिदा हो चुके हैं। फिर क्या था महिला ने चौकी प्रभारी की बात रिकॉर्ड करते हुए शिकायत लेकर एसपी पलाश बंसल के पास पहुंच गई। महिला की बात सुनने के बाद एसपी पलाश बंसल ने कड़ा एक्शन लेते हुए चौकी प्रभारी पवन पांडे को लाइन हाजिर करते हुए तत्काल पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा प्रकरण की जांच एसपी ने सीओ नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी को सौंपी है। यही नहीं पूर्व में भी चौकी प्रभारी के बदसलूकी करने का पुराना नाता रहा है। लेकिन महिला के साथ अश्लीलता भरी बातें करने के मामले में दरोगा पवन पांडे एक बार फिर सुर्खियों में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!