कपड़ा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पेश की मानवता की मिशाल
मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों का जताया आभार
BANDA NEWS। बांदा कपड़ा व्यापार मंडल ने मानवता की पहल दिखाते हुए मुक्तिधाम समिति को शवों को रखने के लिए फ्रीजर भेंट किए हैं।
बुधवार को बांदा कपड़ा व्यापार मंडल ने मुक्तिधाम समिति को दो डेड बॉडी रखने के फ्रीजर भेंट किये है। कपड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि मौजूदा समय में बांदा शहर की संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। अभी तक मुक्तिधाम में सिर्फ तीन फ्रीजर थे। जो कम पड़ रहे थे। कई फ्रीजर की भी आवश्यकता रही है फ्रीजर की जरूरत को देखते हुए संगठन के सहयोग से दो फ्रीजर डेड बॉडी रखने वाले मुक्तिधाम समिति को भेंट किए गए हैं। इस मौके पर महामंत्री हरीश, संरक्षक राजेंद्र रावत, जीवन,आलोक सेठ, संदेश जैन, दिलीप सेठ, सत्य प्रकाश सर्राफ, मुक्तिधाम समिति हरदौली घाट के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू, मुक्तिधाम समिति राजघाट के अध्यक्ष गंगा नारायण त्रिपाठी, महामंत्री विनीत राजे टीटू उपस्थित रहे। इधर अमित सेठ भोलू अध्यक्ष हरदौली घाट मुक्तिधाम समिति ने फ्रीजर देने वाले पदाधिकारी का आभार जताया है।