शराब के नशे में साथियों के साथ जिला पंचायत सदस्य कर रहा था नक्शे बाजी
पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य सहित उसके साथियों को किया पाबंद
BANDA NEWS-
शराब के नशे में साथियों के साथ नक्शे बाजी कर रहे जिला पंचायत सदस्य की गर्मी को पुलिस ने शांत कर दी है। गाड़ी को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य तथा उसके साथियों के विरुद्ध शांति भंग की कार्यवाही की है।
गौरतलब हो कि सोमवार की रात थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत गुरेह गांव के नजदीक भीषण जाम लगा हुआ था। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लगी हुई थी। इसी बीच जिला पंचायत सदस्य अरुण पटेल पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी बड़ागांव थाना बिसंडा अपने साथी रोहित सेन पुत्र अनिल, प्रमोद विश्वकर्मा पुत्र भोला विश्वकर्मा निवासी बांदा रोड बबेरू के साथ चार पहिया वाहन से पहुंचा। पुलिस के मुताबिक सभी शराब के नशे में धुत्त थे। इसी बीच जाम खुलवा रहे पुलिस कर्मियों ने जिला पंचायत सदस्य को गाड़ी किनारे करने को कहा। तभी शराब तथा सत्ता के मद में चूर जिला पंचायत सदस्य अरुण पटेल गाड़ी न हटाने की जिद पर अड़ गया। जिद में अड़ने के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य पुलिस कर्मियों से भी बदसलूकी करने लगा। किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत किया। गाड़ी सहित पुलिस कर्मी जिला पंचायत सदस्य को कोतवाली देहात ले गए। जहां जिला पंचायत सदस्य अरुण पटेल सहित उसके साथियों की जमकर खातेदारी की गई। मंगलवार को कोतवाली देहात के उप निरीक्षक रमेश चंद्र प्रेमी ने चालानी कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत सदस्य तथा उसके साथियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। बाद में मजिस्ट्रेट के द्वारा सभी को निजी मुचलके पर रिहा किया गया।