बबेरू पुलिस को तमंचे के साथ घर में मौजूद होने की मिली थी सूचना
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अभियुक्त को भेजा जेल
अमित गुप्ता
यूपी न्यूज टाइम्स। जनपद बांदा में पुलिस ने तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में सोमवार को बबेरु कोतवाल राजेंद्र सिंह राजावत को गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा बबेरु मे एक व्यक्ति अपने घर में तमंचा लिये बैठा हुआ हैं। जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को हिरासत में लिया गया तथा तलाशी के दौरान अभियुक्त सत्यम सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी बबेरू के कब्जे से अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक कल्वे अब्बास खां,आरक्षी रजनीश पाण्डेय शामिल रहे।