बांदा जिले में बंद होंगे 33 सरकारी विद्यालय

विद्यालय बंद होने के फैसले पर शिक्षक तथा ग्रामीणों ने जताया रोष

यूपी न्यूज टाइम्स। बांदा जिले के 33 विद्यालयों को सरकार ने बंद किए जाने का ऐलान किया है। विद्यालय बंद किए जाने के ऐलान के बाद शिक्षकों के अलावा ग्रामीणों ने बेहद रोष जताया है।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जसपुरा ब्लॉक में 33 विद्यालयों के मर्जर/बंद करने के निर्णय पर बैठक में गहरा रोष देखा गया। अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने खुलकर अपनी पीड़ा रखी। उन्होंने कहा कि इससे गांव के बच्चों की शिक्षा पर सीधा असर पड़ेगा। संघर्ष समिति मंत्री अरविंद निषाद ने कहा कि शिक्षक न सिर्फ पढ़ाते हैं, बल्कि समाज को दिशा भी देते हैं। विद्यालय बंद होने से बच्चों की सोच और भविष्य दोनों बाधित होंगे। संरक्षक शिवमंगल सिंह और मंत्री छोटेबाबू प्रजापति ने भी इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए विरोध का ऐलान किया। ब्लॉक उपाध्यक्ष रंजना द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय बंद होने से “महिलाएं और बच्चियां सबसे ज़्यादा प्रभावित होंगी, उन्हें दूर पढ़ाई के लिए भेजना सुरक्षित नहीं हैं। बैठक में शिक्षा और पंचायत दोनों पक्षों की मजबूत भागीदारी रही।
ग्राम प्रधान शिवदर्शन प्रजापति (नरजिता), पूर्व प्रधान प्रतिनिधि लालबाबू मिश्रा (सिकहुला) सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने इस मुद्दे को ग्रामीण स्तर पर गंभीर बनाने का संकेत दिया।कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, इंद्रपाल , जिला प्रचार मंत्री रामचंद्र शिवहरे, राजेन्द्र कुशवाहा, जिला संघर्ष संयोजिका मंदाकनी, ब्लॉक संघर्ष समिति अध्यक्ष लक्ष्मण स्वरूप पांडेय, ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पाल, इन्द्रवीर सिंह,अजय प्रताप, शिवप्रताप चंदेल, रामशंकर मिश्र, संतोष पाल, अरुण साहू, संकेत साहू आदि शिक्षक, प्रतिनिधियों ने साफ किया कि वे आने वाले दिनों में इस फैसले के खिलाफ जिला स्तर पर आवाज उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!