पुलिस विभाग में पांच दरोगा सहित आधा दर्जन कर्मी हुए सेवानिवृत
एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों को दी भव्य विदाई
banda news– पुलिस महकमे में पांच दरोगा सहित 6 कर्मी सेवानिवृत हुए है। सेवानिवृत होने पर पुलिस लाइन में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने सेवानिवृत्ति कर्मियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा सेवानिवृत्ति हुए कर्मचारियों के दीर्घकालिक सेवा योगदान की सराहना करते हुए उन्हें स्वस्थ, सम्मानजनक एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । गौरतलब हो कि जनपद के 05 उपनिरीक्षक व 01 मुख्य आरक्षी चालक अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हो गए। जिनमें उप निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी थाना पैलानी,चेतन स्वरुप सिंह परिवहन शाखा, केशव चन्द्र थाना नरैनी, रविन्द्र सिंह वाचक कार्यालय पुलिस अधीक्षक,शंकर लाल पुलिस लाइन, मुख्य आरक्षी चालक बसंत लाल परिवहन शाखा शामिल रहे । सम्मान समारोह के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी पियूष पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक वेदमणि मिश्र सहित सेवानिवृत्त कर्मियों के परिवारीजन आदि उपस्थित रहे ।