banda-बाढ़ की तैयारियों को लेकर एक्शन में डीएम

बाढ़ प्रभावित गांवों का जिलाधिकारी ने किया दौरा

कमजोर तटबधों को दुरुस्त कराए जाने डीएम ने दिए निर्देश

यूपी टाइम्स न्यूज। जनपद में बाढ़ को लेकर बांदा डीएम बेहद सजग है। बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कमजोर तटबंधों के मरम्मत कराते हुए उन्हें दुरुस्त कराए। जिससे बाढ़ के पानी को रोका जा सके। संभावित बाढ़ को लेकर पहले से ही तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं। जिलाधिकारी जे रीभा द्वारा तहसील पैलानी के संभावित बाढ़ प्रभावित गांव सिन्धनकला, नरी, महबरा, गलौली आदि का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जे रीभा ने संबंधित अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए। पशुपालन विभाग को निर्देश देते हुए जिलाधिकारीजे रीभा ने कहा कि पशुओं के लिए भूसा एवं गौशालाओं में दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सिंचाई विभाग को डीएम ने आदेशित किया गया है कि वह नदी के तटबंधों का निरीक्षण कर लें तथा जहाँ भी तटबंध कमजोर हों, वहाँ तत्काल मरम्मत कार्य कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए डीएम जे रीभा ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि बाढ़ के दौरान किसी भी प्रकार की संक्रामक बीमारी फैलने से रोका जा सके। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी पैलानी, तहसीलदार पैलानी एवं संबंधित क्षेत्रीय लेखपाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!