जौहरपुर ने जीता सेमी फाइनल का दूसरा मैच

पहले बल्लेबाजी करते हुए खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर

बल्लेबाज जाहिद की बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छूटे पसीने

बाँदा। एसएस पैलेस क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच मदनपुर तथा जौहरपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जौहरपुर की टीम ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाज जाहिद के सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट गए। जाहिद ने 39 गेंद में शानदार 94 रन की पारी खेली।

रविवार को एसएस पैलेस क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच सत्य नारायण इंटर कॉलेज ग्राउंड तिंदवारी मे खेला गया। सेमी फाइनल का दूसरा मैच मदनपुर बनाम जौहरपुर के बीच आयोजित हुआ।
मदनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जौहरपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर मे 3 विकेट खोकर 171 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसमे ज़ाहिद ने 39 गेंद मे शानदार 94 रन, मनोज ने 21 गेंद मे 34 रन और अखिल ने 10 गेंद मे शानदार 34 रन का योगदान दिया। मदनपुर की तरफ से विशाल, मारूफ और बिलाल ने 1-1 विकेट लिये। दूसरी पारी मे मदनपुर टीम 12 ओवर मे 4 विकेट खोकर मात्र 133 रन ही बना पाई। विशाल ने 24 गेंद मे 50 रन, अब्दुल ने 12 गेंद मे 15 रन, अन्ना ने 6 गेंद मे 18 रन, मारूफ ने 14 गेंद मे 31 रन बनाये। जौहरपुर की तरफ से प्रकाश ने 2 विकेट, अखिल और मनोज ने 1-1 विकेट लिया। मैच को जौहरपुर ने 38 रन से जीत कर फाइनल मे प्रवेश किया। ज़ाहिद को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस मौके पर अभय सिंह परिहार, प्रमोद सिंह, अभिलाष गुप्ता, अजय अजयपरिहार, रौनक, अमित दीक्षित, अनिरुद्ध बाजपेई, कुलदीप मिश्रा, अंकित, राहुल, अर्पित, प्रतीक, प्रशांत गुप्ता, मानस गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!