BANDA- बाप नंबरी तो बेटा भी है दस नम्बरी

हिन्दू संगठन की आड़ में एक दशक से फ्रॉड नेता कर रहा खुलेआम वसूली

चार सौ बीस नेता से हर कोई है त्रस्त

बाँदा। धर्म की आड़ में पेट पालने वाला नेता अगर नंबरी है तो उसका बेटा भी 10 नंबरी है। अपने पिता के ही नक्शे कदम पर बेटा भी गरीबों का खून चूस रहा है। पशु व्यापारियों सहित गरीब ठेला वालों को दोनों बाप बेटा त्रस्त किए हुए हैं। हवा महल बनवाने के लिए इन दोनों पिता-पुत्र की कुछ ज्यादा ही हवा बाजी चल रही है।

बांदा शहर के स्टेशन रोड में रहने वाला हिंदू संगठन का फ्रॉड नेता की वसूली का बल्ला फिर चलने लगा है। घर में हवा महल बनवाने के लिए बाप बेटा वसूली के लिए सड़कों में उतर आए हैं। गरीब ठेला वालों को अपने गुर्गों को भेज कर वसूली करने के लिए धमकियां दिला रहे हैं। पैसा ना देने पर ठेला हटवाने तथा पलटाने तक की धमकी दे रहे हैं। जिले का यह 420 नेता पिछले एक दशक से लोगों के लिए सर दर्द बना हुआ है। बवाली नेता अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। पशु व्यापारी तथा अंडा व्यापारी एवं चिकन बेचने वालों के यहां से ही इसका पेट चल रहा है। उनसे महीना भी बांधे हुए हैं। अब बड़े व्यापारियों के अलावा गरीब ठेला वालों को भी यह फ्रॉड नेता सताने लगा है। बेखौफ होकर खुलेआम वसूली कर रहा है। पहले तो उन्हें ठेला हटाने की धमकी देता है। अगर जुगाड़ बन गया तो तत्काल रफू चक्कर भी हो जाता है। इसकी गैंग की लंबी फेरहिस्त है। अपने बाप के साथ-साथ इसका बेटा भी पिता के नक्शे कदम में चलने लगा है। जो यह बात पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। पैसा ना देने पर यह गरीबों को मारपीट तक करते हैं।

error: Content is protected !!