जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में डीएम ने वितरित किए नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र मिलने पर खिले अभ्यर्थियों के चेहरे
UP TIMES NEWS- जनपद में 27 कनिष्ठ सहायकों की नियुक्ति हुई है। चयन के पश्चात उन्हें जनप्रतिनिधियों तथा डीएम की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र बांटे गए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण का सजीव प्रसारण भी किया गया।
चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 1112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 टेक्निशियनों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद,नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू एवं जिलाधिकारी जे0रीभा ने जनपद के चयनित 27 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्त पत्र वितरित किए।

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ सहायकों एवं कर्मियों को बधाई देते हुए जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया का माहौल बदला है और अब निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से विभिन्न विभागों में भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि गत 8 वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों विभागों में लगभग 8.5 लाख सरकारी नौकरी में भर्ती निष्पक्ष रूप से की गई है। इसी क्रम में आज नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को नियुक्त पत्रों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कनिष्ठ सहायक अपने नए दायित्वो की जिम्मेदारी जो उन्हें मिली है। स्वास्थ्य व्यवस्था को निष्पक्ष रूप से बेहतर बनाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश स्वस्थ होगा तो देश विकसित राष्ट्र बन सकेगा। कार्यक्रम में 27 जनपद के नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों क्रमशः अभिषेक कुमार,अखिलेश कुमार, श्रीमती आरती वर्मा,अमर सिंह,अंशु गुप्ता, मिलन प्रियांशी,नितेश द्विवेदी, परमार सिंह आदि अभ्यर्थियों को कनिष्ठ सहायकों के नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत,सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज,मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिजेंद्र कुमार सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरएन प्रसाद,अजय कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।