उद्यमियों की समस्याओं का कराएं समाधान

उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र में अतिरिक्त पावर हाउस बनाए जाने की उठाई मांग

UP TIMES NEWS- उद्यमियों की समस्याओं का समय से समाधान कराए। औद्योगिक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के अलावा बिजली ट्रिपिंग में सुधार हर हाल में कराए।
बाँदा जिलाधिकारी जेoरीभा की उपस्थिति में मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम जे रीभा ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें,जिससे उद्यमियों की समस्याओं का समय से निस्तारण हो सके। बैठक में जिलाधिकारी जे रीभा ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में पेयजल की समस्या का संशोधित आगडन ₹०258-63 लाख का शीघ्र स्वीकृत करने हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा को निर्देशित किया। उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में स्वतंत्र फील्ड विद्युत फिडर की मांग तथा विद्युत ट्रिपिंग की समस्या से निस्तारण करने के संबंध में उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत ट्रिपिंग की समस्या का निदान करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र कताई मील में भूखंडों के आवंटन के संबंध में प्राप्त आवेदनों को मुख्य कार्यपालक अधिकारी upeeda कानपुर से शीघ्र निर्णय कराने के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया। औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ की साफ सफाई एवं सड़क की मरम्मत के साथ अतिरिक्त द्वार पर बोर्ड लगाए जाने के संबंध में निर्देशित किया l
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग कबरई से महोबा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग कबरई से बांदा की रोड पर सड़कों के गड्ढे मरम्मत कराए जाने तथा स्ट्रीट लाइट ठीक कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मैo
बुंदेलखंड एजेंसीज के भूखंड के बैंक गारंटी को मुक्त करने के संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में बैंक प्रबंधकों एवं एलडीएम के सहयोग से लक्ष्य के अनुसार प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव ,क्षेत्रीय प्रबंधक upseeda विद्युत, पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा सहित विभिन्न उद्योग के उद्यमी अशोक गुप्ता ,मनोज जैन सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!