मस्जिद के इमाम ने निकाली तिरंगा यात्रा सैकड़ों की तादाद में लोग हुए शामिल
एन.के. मिश्रा
पलिया कलां(लखीमपुर खीरी)। संपूर्णानगर कस्बे की रज़ा जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती इमरान खान के नेतृत्व में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई । कार्यक्रम का आगाज़ संपूर्णानगर रज़ा जामा मस्जिद से हुआ और ट्रक यूनियन होते बसही मोड़ से वापस होते हुए मस्जिद प्रांगड़ में कार्यक्रम का समापन हुआ ।इस पूरे कार्यक्रम में सभी के साथ नवागत थाना अध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी मौजूद रहे ।रज़ा मस्जिद के सदर भुट्टू, पूर्व सदर शमशाद खान बरकाती,गुलाम रसूल,रहीस इदरीसी, सय्यद मोइन,जावेद अख्तर, चाँद मोहम्मद,सभी के साथ हिंदुस्तान व भारत जिन्ददाबाद के नारे लगे और साथ ही साथ मुल्क की सलामती के लिए दुआए मांगी और मिठाइयां बाटी।