ज्ञान प्रकाश मिश्रा/एसपी सिंह

करनैलगंज(गोंडा)। दसवीं मोहर्रम पर ताजिए के जुलूस मंगलवार को सद्दा मिलान को लेकर इकट्ठा हुए लोगों का सद्दा बिजली के हाईटेंशन तार से छू गया। इस दौरान करंट की चपेट में आकर 12 से ज्यादा युवा घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को कटरा बाजार सीएचसी पहुंचाया गया। जहां सबकी हालत सामान्य बताई जा रही है।


घटना थाना कौड़िया के भगहरिया पूरे मितई चौराहा के पास हुई। जहां मोहर्रम का जुलूस कुड़िया गांव से बैरागी पुरवा दर्जी हाता होते हुए अहियाचेत के कर्बला को जा रहा था।

राजेश्वरी सिंह डिग्री कालेज के पास सड़क से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से जुलूस के साथ चल रहा सद्दा तार से छू गया। इससे करंट की चपेट में आकर भगहरिया पूरे मितई निवासी इरशाद (33), दिलशाद (14), फरीद (19), अफजाल(32), हाकिम अली (25), निसार अहमद(13), तौहीद अहमद (11), हासिम अली (20), कासिम अली (18), आरिफ (10), सुबराती (35) झुलस गए। किसी का हाथ जल गया तो किसी के पीठ में घाव हो गया।

एकाएक हुए हादसे से जुलूस में अफरातफरी मच गई। करंट की चपेट में आये सभी लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा में भर्ती कराया गया।


चिकित्साधिकारी डॉ. अमित भारती ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष मदन लाल गौतम ने बताया कि उत्साही युवक निर्धारित समय से पहले ही जुलूस लेकर चल दिए। हाईटेंशन लाइन में करंट प्रवाहित था। इस वजह से यह हादसा हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.