अवैध कच्ची शराब कारोबार में संलिप्त तीन पर कार्यवाही
अवैध कच्ची शराब व बनाने के उपकरण हुए बरामद
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा।पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश में जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध कच्ची शराब कारोबार में संलिप्त एक महिला समेत तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली नगर पुलिस ने दबिश के दौरान क्षेत्र के इमलिया गुरुदयाल में अवैध रूप से निर्मित की जा रही कच्ची शराब कारोबार का भंडाभोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तो में कपिल सोनकर,सर्वजीत सोनकर व बीना सोनकर निवासी इमलिया गुरुदयाल शामिल हैं।पुलिस ने इनके कब्जे से 45 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है।