ग्राम प्रधान ने चप्पल से ग्रामीण को पीटावीडियो वायरल आरोपी गिरफ्तार
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति द्वारा दूसरे को चप्पल से पीटते हुए देखा जा रहा है। पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच करने पर पता चला कि वायरल वीडियो थाना चन्दन चौकी क्षेत्र का है । पीटने वाला व्यक्ति मुकेश बंसल पुत्र आनन्द बंसल (ग्राम प्रधान, चन्दन चौकी) निवासी कस्बा व थाना चन्दन चौकी तथा पीड़ित युवक ग्राम बुद्धापुरवा थाना चन्दन चौकी का निवासी है। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि थाना चन्दन चौकी में एफआईआर लिख कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।