वार्निंग वाक पर निकले मेडिकल स्टोर संचालक की ट्रेन हादसे में दर्दनाक मौत
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा।हलधरमऊ ब्लॉक अंतर्गत बमडेरा ग्राम पंचायत के बमडेरा रेलवे अंडर पास के निकट सोमवार की सुबह ट्रेन हादसे में भट्टाचार्य पुरवा निवासी रवींद्र पाण्डेय की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला मृतक व्यक्ति बालपुर बाजार में सिंह हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर का संचालन करता था। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। वहीं परिजनों में कोहराम मचा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।