बी.के.ओझा
मनकापुर (गोण्डा)उत्तर प्रदेश साहित्य संगम संस्थान के बैनर तले सम्मानित किया गया।
आईटीआई संचार विहार परिसर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक व वरिष्ठ कवि ईश्वर चंद्र जायसवाल ने उत्तर प्रदेश साहित्य संगम संस्थान द्वारा आयोजित की गई काव्य रचना प्रतियोगिता में कल चार जुलाई को मात्रिक छंद आधारित गीत लिखा था जिसके बोल हैं… आज धरा बलिदान माँगती, “आज गगन बलिदान माँगता l भगत सिंह सुखदेव राजगुरु, जैसा वीर जवान माँगता ll” आज़ादी के अमृत महोत्सव पर उनका यह गीत बहुत प्रसिद्ध हुआ है l सभी कवियों और श्रोताओं ने उनके इस गीत की सराहना की है l संस्थान द्वारा उनके इस गीत को श्रेष्ठ शब्द शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया गया है l क्षेत्रीय कवियों डॉक्टर. सतीश आर्य, डॉ० धीरज श्रीवास्तव, बृज राज श्री माली, राम हौसला शर्मा, राम कुमार नारद, राम लखन वर्मा, खालिद हुसेन, उमाकांत कुशवाहा, पीयन श्रीवास्तव आदि ने बधाई दिया है।