लावारिस बालक आकाशा को मिली मां की गोद
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा।जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि बस्ती जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में लावारिस हालात में मिले बालक को गोद दिया गया है। शुक्रवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बहराइच के एक दम्पत्ति को बालक आकाश को गोद दिया। डीपीओ ने दम्पत्ति से अपील कि वे बच्चे का ध्यान रखेंगें। उसके स्वास्थ्य व शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि माह अप्रैल 2022 में बालक लावारिस हालत में मिला था, जिसे बाल कल्याण समिति के आदेश् पर विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण में आवासित कराया गया था। बालक के परिजनों के खोजबीन के बाद कोई विधिक दावेदार या परिजन न मिलने पर बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालक को गोद दिये जाने हेतु लीगली फ्री किया गया था, जिस पर कारा के गाइडलाइन के अनुसार आकाश का आनलाइन मैपिंग के बाद गोद देने की प्रक्रिया की गयी।
इस दौरान बाल कुबेरराम, चन्द्रमोहन वर्मा, उपेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यक्रम सहायक दीपक दूबे, आंकड़ा विश्लेषक शिवगोविन्द वर्मा, राजकुमार आर्य, अंकित कुमार पाण्डेय, सपना श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, सोहनलाल, सिद्धनाथ पाठक आदि उपस्थित रहे।