आईटीआई लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के आगमन पर हुआ सांस्कृतिक-संध्या का आयोजन
बी.के.ओझा
मनकापुर,गोंडा।आईटीआई लिमिटेड संचार विहार के प्रेक्षागृह में आईटीआई लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर एम अग्रवाल एवं धर्मपत्नी श्रीमती स्वपना अग्रवाल के आईटीआई मनकापुर के आगमन के अवसर पर आईटीआई कीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद एवं WWA ( ओमेन वेलफेयर एसोसिएशन) आईटीआई लिमिटेड द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ आईटीआई लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर एम अग्रवाल, श्रीमती स्वपना अग्रवाल, इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी धर्मपत्नी, उपमहाप्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश, रजनीश भटनागर, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आर पी तिवारी, महामंत्री उमेश चन्द्र, ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री नदीम जाफरी द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंच का संचालन मानव संसाधन अधिकारी मनोरमा सिंह ने किया। उसी क्रम में संचार विहार स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा पेश किए गए कार्यक्रम को सीएमडी एवं धर्मपत्नी ने खूब प्रशंसा की।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण कपिल श्रीवास्तव द्वारा पेश किए गए गीत- भूखे गरीब की यह ही दुआ है औलाद वालों फूलो फलो पर सीएमडी ने बहुत तारीफ की। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं उनकी धर्मपत्नी ने बच्चों को पुरूस्कृत किया। इससे पहले WWA की अध्यक्षा श्रीमती स्वपना अग्रवाल ने मनकापुर के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि संचार विहार में हम्प्टी- डमपटी स्कूल फिर से चले उसके लिए उन्होनें 50 हजार राशि का चेक प्रदान किया। साथ ही संचार विहार एवं स्कूलों का विकास हो। इसी क्रम में सीएमडी की तरफ से 10 हजार रूपये की राशि बच्चों के लिए प्रदान की। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति से सम्बंधित समूह नृत्य, गीत सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों ने खूब तालियां बजाई।

सीएमडी के स्वागत में पूरा प्रेक्षागृह खचाखच भरा हुआ था। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि मनकापुर में मुझे इतना प्यार मिला जिसे मैं शब्दों में व्यक्त नही कर सकता।

उन्होंने कहा कि मनकापुर का भविष्य बहुत अच्छा होगा मनकापुर प्लांट को 4G नेटवर्क उत्पादन का कार्यादेश मिल चुका है यह कार्यादेश आईटीआई मनकापुर के इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व का फल है। इससे पहले इस्कान के लिए CDMS उत्पाद को बनाकर भेजा जा चुका है। मनकापुर इकाई के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तारीफ करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कारपोरेट की तरफ से संचार विहार मनकापुर के विकास के लिए कुछ राशि अतिशीघ्र भेजेंगे। 21 हजार रुपये की विशेष राशि भी प्रदान की। उन्होंने बताया कि मैं आईटीआई लिमिटेड के सभी संयंत्रो सहित नैनी, रायबरेली का निरीक्षण किया सभी कर्मी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक ओम प्रकाश, वित्त पमुख रजनीश भटनागर, मानव संसाधन के अधिकारी देव नरायन, डॉ सुनीता रानी, विनय मिश्रा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आर पी तिवारी, मंत्री उमेश चन्द्र, पदाधिकारी एवं सदस्यगण, आफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष जे के श्रीवास्तव, महामंत्री नदीम जाफरी, हरि सिंह यादव, बैरिस्ट सिंह एवं उनकी टीम सेंट माइकल स्कूल के प्रधानाचार्य एवं महिला कर्मी, मीडिया प्रभारी राम लखन वर्मा, एस सी / एस टी के अध्यक्ष हरीशंकर सिंह के अलावा कई गणमान्य अधिकारीगण एवं अतिथि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की रूप रेखा WWA (ओमेन वेलफेयर एसोसिएशन), कीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष आलोक गुप्ता, सचिव कपिल श्रीवास्तव, उप सचिव ए एन सिंह के अलावा परिषद के सभी सदस्यों ने तैयार की है।
कार्यक्रम के अंत मे श्रीमती साधना मिश्रा ने प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।