शेष राम मौर्या
दिल्ली ani समाचार के हवाले से खबर मिल रही है की वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की विशेष श्रृंखला जारी की। सिक्कों की इन विशेष श्रृंखलाओं में आजादी का अमृत महोत्सव के लोगो का विषय है और दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए भी आसानी से पहचाने जा सकते हैं।