कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही उदासीनता एवं अकर्मण्यता बरतने के आरोप में एसएचओ व सब इंस्पेक्टर सहित महिला कांस्टेबल निलंबित 

राम नरायन जायसवाल

गोण्डा ।आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने और अफसरों के निर्देशों की अनदेखी करने पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज, उप निरीक्षक बब्बन सिंह व महिला आरक्षी रजनी रावत को रविवार की देर रात में निलंबित कर दिया है।
 पुलिस अधीक्षक गोंडा द्वारा 12 अगस्त व 30 सितंबर को थाना इटियाथोक गोंडा का आकस्मिक निरीक्षण  किया गया, आकस्मिक निरीक्षण में कतिपय बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अनुपालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था परंतु प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक संतोष कुमार सरोज द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया और न ही अपने अधीनस्थों से कराया गया, थाना कार्यालय के अभिलेख यथा रजिस्टर के अवलोकन से पाया गया था कि रजिस्टर में फीडबैक का कॉलम नहीं बना है। रजिस्टर में फीडबैक का कॉलम बनाकर शिकायतकर्ता से वार्ता कर संतुष्ट/असंतुष्ट के संबंध में विवरण रजिस्टर में अंकित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। परंतु इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया जबकि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसके अतिरिक्त उक्त निरीक्षक का अपने अधीनस्थों पर शिथिल पर्यवेक्षण का अभाव होने, पदीय दायित्वों का सुचारु रुप से निर्वहन न करने, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन न कर स्वेच्छाचरिता बरतने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अकर्मण्यता प्रदर्शित करने के आरोप में उक्त निरीक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। साथ ही उ०नि० बब्बन सिंह व महिला आरक्षी रजनी रावत के द्वारा आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरतने, वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन न कर स्वेच्छाचारिता बरतने, कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही उदासीनता एवं अकर्मण्यता बरतने के आरोप में उक्त  के विरुद्ध भी निलंबन की कार्यवाही की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.