राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का मनाया गया जन्मदिन
प्रदीप कुमार शुक्ला
धानेपुर, गोंडा।दो अक्टूबर को देश के दो महान देशभक्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर स्वर्गीय राम रंग वर्मा इंटर कॉलेज इंदिरा में ध्वजारोहण के बाद गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उसके बाद छात्रों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मिशन के अंतर्गत रैली निकाली गई जिसमें गांधी जी बने छात्र अमन मिश्रा के साथ साथ 50 की संख्या में स्वच्छता स्लोगन लिए हुए छात्र, छात्राएं व विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओ ने लोगो को जागरूक किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक डॉक्टर बसन्त कुमार वर्मा प्रबंधक मीना वर्मा प्रधानाचार्य एम.पी वर्मा, उप प्रधानाचार्य गौस मोहम्मद, माया जायसवाल, जे.पी तिवारी, विजय पांडे, इंद्रकांत शुक्ला, विनीत श्रीवास्तव, ममता सिंह, निधि कसौधन, सोनी सिंह, विष्णु आर्या सहित समस्त विद्यालय परिवार इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहा।