बार काउंसिल ने भंग की एल्डर कमेटी, अधिवक्ता एक ही जगह करें मतदान, जारी किया फरमान

अतुल श्रीवास्तव

गोण्डा-सिविल बार एवं बार एसोसिएशन का चुनावी शंखनाद हो चुका एक जगह 10अक्टूबर को तथा दूसरी जगह 11को होना तय हुआ । प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और अपने को विजई बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।इधर वर्तमान महामंत्री की मांग पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने सिविल बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी को ही भंग करने का फरमान जारी कर दिया।साथ ही सख्त लहजे में कहते हुए कहा कि जिन अधिवक्ताओं के सी0ओ0पी0कार्ड पर जिस एसोसिएशन का होना बताया गया वे अधिवक्ता वहीं अपना मतदान कर सकेंगे,किसी प्रकार की कोई लापरवाही करने पर सीधे एल्डर कमेटी के अध्यक्ष व कमेटी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। जबकि यदि प्रत्याशी अपने सीओपी कार्ड पर अंकित निर्देश को ध्यान न देते हुए यदि जहां के ओटर है वहां अपना नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया होगा तो क्या उनका पर्चा खारिज होगा बड़ा प्रश्न—–?

जहां एक ओर अपने को विजयश्री बनाने के लिए प्रत्याशी एंडी चोटी का जोर लगा रहे हैं वहीं अब उन्हें अपने ही समर्थको का मतदान उनके पक्ष के साथ उनके बार एसोसिएशन में है या नहीं यह चिंता का विषय बना हुआ है।खैर अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि अध्यक्ष व महामंत्री का ताज कौन पहनता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.