पं.श्याम त्रिपाठी

नवाबगंज (गोंडा) बैट्री रिक्शा की बैटरी को चार्ज करते समय लगे करंट से युवक की हुई मौत। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा।
थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव के दुल्लापुर खास मजरा निवासी विद्याराम उम्र करीब 44 वर्ष पुत्र किन्नीलाल उर्फ राजाराम अपनी ई-रिक्शा/बैट्री रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। रविवार की रात को बैट्री रिक्शा चार्ज करने के लिए उसे बिजली से जोड़ कर सो गया। सोमवार की सुबह वह करीब 05 बजे वह ई-रिक्शा से चार्जर को निकालने लगा लेकिन उसमें उतर रहे करंट की चपेट आ कर वह वहीं पर गिर कर बेहोश हो गया। जानकारी होते ही परिजन उसे स्थानीय चिकित्सक के यहां लेकर गए जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शव को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है।गांव के प्रधान धनराज निषाद ने बताया कि मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं।विद्याराम की आकस्मिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.