बुखार से बेटी मरी गम में पिता की मौत
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के कंजा तेंदुआ गांव में वर्षीय रामू(30) पुत्र मेवाराम का शव रविवार को गांव में पीपल के पेड़ से लटका मिला। शव देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के बड़े भाई कमल सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई की बेटी संध्या (6) बुखार के कारण उसकी 28 सितंबर को मौत हो गई थी। बेटी की मौत के बाद पिता सदमे में रहने लगा। आए दिन परिवार वालों से कहता था की वो संध्या की जान नहीं बचा पाया। बेटी की मौत के बाद रामू परिजनों ये भी कहता था की संध्या की वह भी आत्महत्या कर लेगा। परिवार वालों ने काफी समझाया बुझाया लेकिन आखिरकार रामू ने पीपल के पेड़ से लटक कर जान दे दी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजानों के सुपुर्द कर दिया गया है।