युवा कांग्रेस के प्रादेशिक नेता को  जान से मारने की धमकी

एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। युवा कांग्रेस के प्रांतीय महासचिव रियाज अहमद मोनू ने थाना कोतवाली लखीमपुर में एक एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि मोबाइल से काल   करके किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। धारा 504, 506 में अज्ञात के नाम एफआईआर है। धमकी देने वाले का मोबाइल नम्बर तहरीर में लिखा गया है। यह मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है।प्रेस वार्ता में मोनू ने कहा कि धमकी देने वाला वरिष्ठ भाजपा नेता अथवा उसके परिवार का सदस्य है। ट्रू कॉलर में  उसका नाम आ रहा है। मोनू ने कहा कि उसकी हत्या होती है तो शासन व प्रशासन जिम्मेदार होगा। कोतवाल लखीमपुर सीके सिंह ने बताया कि जांच चल रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.