पलिया में युवक का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी गोली मारकर हत्या की आशंका
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर-खीरी।पलियाकलां में बृहस्पतिवार सुबह लोग टहलने निकले तो शंकर लॉन के पास युवक का शव पड़ा देख दंग रह गए। युवक के गोली लगी थी। स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। युवक का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर गहनता से जांच पड़ताल की। युवक को गोली लगी है। हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुबह लोग टहलने निकले तो शंकर लॉन के पास युवक का शव पड़ा देख दंग रह गए। मृतक की पहचान मोहित गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार पलिया के तौर पर हुई। बताया गया कि उसके गोली लगी है। लोगों ने युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस अफसरों ने किया मौका मुआयना सूचना पाकर सीओ आदित्य कुमार, कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जानकारी होने पर युवक के परिजन पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।