जिला जज व डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । जिला जज लक्ष्मी कांत शुक्ला ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के साथ जिला कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जानी। उन्होंने कारागार प्रशासन की ओर से बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कोई भी प्रतिकूल तथ्य और न ही कैदियों की ओर से कोई शिकायत सामने आयी।
निरीक्षण के दौरान जिला जज, डीएम-एसपी ने बंदियों का हालचाल जाना एवं खाने-पीने के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विभिन्न बैरिकों में जाकर बंदियों से मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उच्चाधिकारियों ने पाकशाला, कारागार अस्पताल, महिला एवं बाल बैरक सहित अन्य बैरकों का जायज़ा लिया। निरीक्षण में कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी। जनपद न्यायाधीश ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार बन्दियों को सभी प्रकार की सुविधायें प्रदान की जायें।
इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) संदीप सिंह, प्रभारी जेल अधीक्षक/जेलर पंकज सिंह, डिप्टी जेलर सुनील कुमार, अजय कुमार सिंह, राजेंद्र कुमारी, चिकित्सक डॉ. दीपांकर रावत मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.