पुलिस चौकी ढखवा का शुभारंभ किया गया
एन.के.मिश्रा
लखीमपुरखीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने थाना हैदराबाद की नवनिर्मित पुलिस चौकी ढखवा का उद्घाटन किया । थाना हैदराबाद की बाउंड्री वॉल का भी उद्घाटन किया। अपराधी रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन किया। एसपी ने समस्त क्षेत्रीय संभ्रान्त व्यक्तियों एवं स्थानीय जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। यह अपेक्षा की कि नवनिर्मित पुलिस चौकी आने वाले समय में अपनी सार्थकता को सिद्ध करेगी तथा संपूर्ण क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण स्थापित होगा। आरक्षी अरविन्द कुमार की अच्छी कार्यशैली एवं आम जनता से अच्छे व्यवहार के लिए एसपी ने पुरस्कृत किया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरविन्द कुमार वर्मा; प्रभारी निरीक्षक थाना हैदराबाद, बलवन्त कुमार शाही; पुलिस चौकी प्रभारी, दुर्वेश कुमार गंगवार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थिति रहे।