घायल पत्रकार डॉ संजीत सिंह सनी को मिलने पहुंचे क्षेत्रीय पत्रकार

एन.के.मिश्रा

लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व शाहजहांपुर से अपने हॉस्पिटल वापस आ रहे ठोस कदम न्यूज़ के एडिटर व वरिष्ठ पत्रकार व डॉ संजीत सिंह सनी का मोहदियापुर के पहले नाले की पुलिया के पास भैंस चरा रहे युवक के द्वारा डंडे से भैंस को रोड की तरह हांकने से भैंस आ रही बाइक के ऊपर चढ़ गई, जिससे बाइक फिसल कर गिर गई, जिससे वरिष्ठ पत्रकार रोड पर गिर गए, उसके बाद पीछे से आ रहे ओवर स्पीड के ट्रैक इनका पैर कुचलकर निकल गया, इसी दौरान पत्रकार के दाएं हाथ वाले कंधे में फैक्चर व दाएं पैर की 2 उंगलियों में फैक्चर व अंदरूनी व नीचे की साइड मांस फट गया, जिन्हें पहले तो आनन फानन निजी हॉस्पिटल लाया गया उसके बाद एक्स-रे के लिए शाहजहांपुर लेजाकर एक्स-रे करवाया उसके बाद अपने ही हॉस्पिटल में अपना इलाज शुरू किया। उसके बाद बीते दिन उचौलिया थानाध्यक्ष कौशल किशोर मय अपने स्टाफ के साथ वरिष्ठ पत्रकार का हाल चाल जानने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उनके घटना के विषय मे जानकारी ली व सांत्वना देते हुए जल्द स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की। व जानवर चरा रहे लोगो व आवारा जानवरो को रोड की तरफ भगाने वाले लोगो को आगाह करके ऐसा न करने की हिदायत करने की बात कही। उसके बाद देर शाम को घायल वरिष्ठ पत्रकार को मिलने क्षेत्रीय पत्रकार एकत्रित होकर पहुंचे, साथ ही साथ क्षेत्रीय समाजसेवी व अन्य लोगो का भी आना जाना लगा, मिलने वाले पत्रकारों में सुखदेव भार्गव, निगम भारती, गौरव मिश्रा, सज्जाद अली, अमित सक्सेना, शिवम सक्सेना, कामरान मिर्ज़ा, संजीव कुमार क्षेत्रीय लोगो मे प्रधान अतुल वर्मा, अवधेश कुमार, बृजेश कुमार, प्रदीप कुमार, फली, रामकुमार, अरविंद भार्गव, चंद्रमोहन, जगमोहन, योगेंद्र, शिवम तिवारी, राकेश, बलदेव सिंह, सुखविंदर सिंह आदि तमाम क्षेत्र की जनता पहुंची।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.